भगवानपुर,कलियर,संजीव मेहता।हरिद्वार पुलिस द्वारा गौतस्करों पर लगातार कार्यवाही जारी,150 kg किलो गौमांस मय गौकशी उपकरण बरामद ,मौके से 01 महिलाआरोपी आयी पुलिस की गिरफ्त में दिनांक- 22/05/2024 को सूचना प्राप्त हुई कि इकराम पुत्र असगर नि0 छापुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार शावेज पुत्र भोटा व मोहतसिम उर्फ भोटा नि0गण सिकंदरपुर साथ मे मिलकर इकराम के मकान ग्राम छापुर में गौकशी कर मांस को बेच रहे है इस सूचना पर बिना देरी किये प्रभारी निरीक्षक थाना भगवानपुर द्वारा तत्काल पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये।परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा ग्राम छापुर इकराम पुत्र असगर नि0 छापुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार घर के पास पहुंचे तो घर के अन्दर से खट- खट की आवाज आ रही थी जैसे ही पुलिस गण मौके पर पहुंचे तो पुलिस वालों को अपनी ओर आता देख 03 आरोपी मौके से भाग गये तथा मौके से 150 kg किलो गौमांस मय गौकशी उपकरण बरामद हुआ मौके पर पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्ता महिला निवासी ग्राम छापुर थाना भगवानपुर हरिद्वार को पकड़ा गया। तीन आरोपी (1) इकराम पुत्र असगर निवासी ग्राम छापुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार (2) शावेज पुत्र भोटा (3) मोहतसिम उर्फ भोटा निवासीगण सिकन्दरपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार मौके से फरार हो गये मौके पर गोकशी करने वाले उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना हाजा पर उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम पंजीकृत किया गया फरार आरोपियों की तलाश जारी है। (1)महिला निवासी ग्राम छापुर थाना भगवानपुर हरिद्वार । Post Views: 1,251 Post navigation ज्वालापुर,80 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ 01तस्कर को शराब परिवहन करते मय स्कूटी (जूपिटर TVS) के साथ धर दबोचा। बुग्गावाला,06 पेटी (72 बोतल) मंहगी ब्राण्ड अग्रेंजी शराब के साथ एक आरोपी को धर दबोचा