हरिद्वार, संजीव मेहता। 80 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ 01तस्कर को शराब परिवहन करते मय स्कूटी (जूपिटर TVS)के साथ धर दबोचा। प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए उक्त के क्रम में दिनांक 22/04/2024 को आरोपी करण पुत्र विरम को 80 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ स्कूटी (जुपिटर TVS) बिना नम्बर की स्कूटी से परिवहन करते ट्रांसपोर्ट नगर गेट के पास सराय रोड से पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध कोतवाली ज्वालापुर पर आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। करण पुत्र विरम निवासी ग्राम लक्सर कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार। 1-80 पव्वे अंग्रेजी शराब2-स्कूटी (जुपिटरTVS) बिना नम्बर प्लेट Post Views: 1,569 Post navigation सूचना पर दमकल कर्मियों का फौरी एक्शन, अपार्टमेंट्स की ओर बढ़ रही आग पर पाया काबू हरिद्वार,पुलिस व ड्रग इंस्पेक्टर की करवाई में,500 नशीले इंजेक्शन के साथ एक आरोपी गिरफ्तार