हरिद्वार, संजीव मेहता। एसएसपी हरिद्वार के आदेश के क्रम में असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत रानीपुर पुलिस की तरफ से एक व्यक्ति भगत सिंह चौक के पास जुआ सट्टे की खाई बाडी करने की सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर अभि0 आकाश पुत्र सुनील नि0 म0न0-339 संजय नगर टिबडी कोत0 रानीपुर हरिद्वार को गिरफ्तार कर अभि0 के कब्जे से सट्टा पर्ची पैन, व 1360 रू0 नगद बरामद कर गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाने पर मु0अ0सं0 261/24 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।