देहरादून, संजीव मेहता, भारतीय व्यापार मण्डल (रजि.) के उत्तराखंड इकाई की आज एक महत्वपूर्ण सभा कैंट रोड, देहरादून पर हुई…जिसमें उतराखंड में संगठन विस्तार पर चर्चा हुई… सभा की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश अग्रवाल जी ने की तथा संचालन प्रदेश महामंत्री श्री संजीव शर्मा द्वारा किया गया… बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर सभी सदस्यों ने अपनी राय रखी… आगामी सप्ताह में माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश अग्रवाल जी का एक वृहत शपथ ग्रहण समारोह किए जाने पर भी विचार विमर्श हुआ… अपने अध्यक्षीय भाषण प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश अग्रवाल जी ने कहा कि भारतीय व्यापार मंडल की बड़े व्यापारी से लेकर छोटे व्यापारी को संगठन के साथ संगठित करना पहली प्राथमिकता होगी…हर एक व्यापारी की हर एक आवश्यकताओं को संगठन स्तर पर…शासन प्रशासन स्तर पर…व्यक्तिगत स्तर पर निभाने की पूरी–पूरी कोशिश करूंगा… महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुशीला खत्री ने कहा कि श्री सतीश अग्रवाल जी के भारतीय व्यापार मण्डल उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष बनने पर मंडल मजबूत होगा…भविष्य में भी इसी तरह संगठन व्यापारी हित में कार्य करता रहेगा… उत्तराखण्ड में गठन होने से पूरे देश में एक सन्देश जायेगा…जिससे सभी कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा रहेगा… प्रदेश महामंत्री श्री संजीव शर्मा ने बताया कि संगठन को जल्दी एक टोल फ्री नंबर मिल जाएगा… जिसके द्वारा कोई भी व्यापारी टोल फ्री नंबर के द्वारा अपनी सदस्यता ग्रहण कर सकता है और संगठन में अपनी भूमिका दे सकता है… सभा में प्रदेश मंत्री अनिल कुमार गढ़वाल मंडल अध्यक्ष श्री एस. पी. नौटियाल… जिला अध्यक्ष पौड़ी गढ़वाल श्री शिरोमणि पैंट्री… जिला उपाध्यक्ष देहरादून श्री करण चौधरी, महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष देहरादून प्रेमलता, जिला कार्यकारिणी सदस्य बहन अंजू सिंघल व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे… Post Views: 1,244 Post navigation कांग्रेस के पर्यवेक्षक पूर्व सांसद पी एल पुनिया चुनाव समीक्षा के लिए दूंन पहुँचे हमें अपने सनातन धर्म, वेद धर्म, ऋषि धर्म तथा अपने पूर्वजों में दृढ़ता होनी चाहिए: अध्यक्ष,पतंजलि विश्वविद्यालय में दीक्षारम्भ व यज्ञोपवीत संस्कार सम्पन्न