संजीव मेहता।चाणक्य नीति में जीवन को सरल और सुखी बनाने के कई उपाय बताए गए हैं। यदि हम चाणक्य की इन बातों को अपने जीवन में अपना लें तो बड़ी से बड़ी मुश्किलों को आसानी से पार कर सकते हैं।

हमने अक्सर सुना है कि लड़किया उन लड़कों की ओर अधिक झुकती हैं जो लड़कियों का सम्मान करते हैं ।हर लड़की चाहती है कि उसका पति उसका सम्मान करे । ऐसे लड़के काफी शांत स्वभाव के होते हैं और सामने वाले की बातों को ध्यान से सुनते हैं, जिससे लड़किया आकर्षित होती हैं ।लड़किया अक्सर सरल स्वभाव वाले लड़कों को पसंद करती हैं ।

चाणक्य नीति में कहा गया है कि लड़किया ऐसे लड़कों के प्यार में जल्दी पड़ जाती हैं जो सौम्य होते है ।