संजीव मेहता जिला खनन निरोधक समिति की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने जनपद में अवैध खनन की पूर्ण रोकथाम हेतु लगातार प्रवर्तन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।जिलाधिकारी ने वाहनों में क्षमता से अधिक खनन सामग्री ले जाने वाले वाहनों को तत्काल सीज करने के भी निर्देश दिए इस हेतु परिवहन तथा पुलिस विभाग को छापेमारी की कार्रवाई बढ़ाने के निर्देश दिए

। इस संबंध में जिलाधिकारी ने खनन क्षेत्र में सरकारी धर्मकांटा लगाने हेतु कार्यवाही के भी निर्देश खनन विभाग के अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा आम जनता की सुविधा हेतु अवैध खनन की शिकायत हेतु एक पोर्टल बनाया गया है। आम नागरिकों को पोर्टल की जानकारी हेतु खनन विभाग पोर्टल के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें।