रुड़की।संजीव मेहता। एक युवक ने एक वकील का डेबिट कार्ड बदलकर खाते से 23 हजार की रकम साफ कर दी। वकील की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। वहीं, युवक केबिन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस फुटेज के आधार पर युवक की पहचान कर रही है।सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित चौधरी चरण सिंह कॉलोनी निवासी विक्रम सिंह वकील हैं। मंगलवार को वह गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित मालवीय चौक के पास एक बैंक के एटीएम से रुपये जमा करने गए थे। वहां पर तैनात सुरक्षाकर्मी की मदद से उन्होंने एटीएम मशीन से अपने खाते में करीब 42 हजार रुपये की रकम जमा कर दी। इस दौरान वहां पर एक युवक भी खड़ा था। हद हो गई,अब मुख्यमंत्री ने गर्भ रोकने का बता दिया फॉर्मूला,क्या हो गया नेताओ को इसी बीच सुरक्षाकर्मी किसी काम से बैंक के अंदर चला गया। इसके बाद विक्रम सिंह का मशीन में लगा डेबिट कार्ड बाहर आया तो युवक ने उन्हें दे दिया। इस बीच युवक ने उनका कार्ड बदल दिया। कुछ देर बाद वकील के मोबाइल पर 23 हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज आया। उन्होंने इसकी जानकारी बैंक कर्मचारियों को दी। साथ ही कार्ड चेक किया तो वह किसी और के नाम का निकला।इस पर उन्हें पता चला कि युवक ने उनके कार्ड से रकम निकाली है। इसके बाद एटीएम केबिन में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो युवक की हरकतें कैद हो गई। वकील ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि फुटेज के आधार पर युवक की पहचान की जा रही है। लक्सर:बड़े पुत्र सहित अपनो ने रची साजिश ओर कर दिया बजुर्ग का कत्ल Post Views: 595 Post navigation भाजपा और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू,आकिल अहमद किसी का जीवन बचाना सबसे बड़ी पूजा व इबादत, यातायात निरीक्षक अखिलेश कुमार