कुल्लु, संजीव मेहता। ज़िला कुल्लू के सरवरी बस स्टैंड पास स्तिथ न्यू मीडिया इलेक्ट्रॉनिक के शोरूम में ग्राहकों के सुविधा के लिए दिवाली व नववर्ष के उपलक्ष्य में लकी ड्रा कूपन द्वारा अनेकों उपहार रखे गए थे जिसका आज न्यू मीडिया इलेक्ट्रॉनिक के प्रबंधक प्रदीप शर्मा द्वारा लकी ड्रा कूपन निकाला गया जिसमें प्रथम पुरस्कार स्कूटी बंजार की निशु ने जीता व द्वितीय एलईडी शेर सिंह व तृतीय पुरस्कार वाशिंग मशीन लोकेंद्र ने जीता ।

न्यू मीडिया इलेक्ट्रॉनिक के प्रबंधक प्रदीप शर्मा ने बताया कि उनके शोरूम में हर साल ग्राहकों के लिए अनेकों इनाम दिया जाता है , इसी कड़ी में दीवाली व नववर्ष के उपलक्ष्य में ग्राहकों के लिए लकी कूपन ड्रा का आयोजन किया गया था और आज ग्राहकों के मौजूदगी में लकी कूपन ड्रा निकाला गया जिसमें प्रथम पुरस्कार स्कूटी बंजार के निशु ने जीता , एलईडी शेर सिंह व वाशिंग मशीन लोकेंद्र ने जीता । वहीं अनेकों लकी कूपन भी ग्राहकों ने अपने नाम किया जिसमे 13 इंडक्शन , 35 मिक्सर , 50 प्रेस शामिल हैं । प्रदीप शर्मा ने बताया कि अब जल्द ग्राहकों की सुविधा के लिए नए लकी कूपन भी जारी किया जाएगा और जल्द ही लकी कूपन ड्रा निकाला जाएगा ।