हरिद्वार,संजीव मेहता।हरिद्वार के थाना श्यामपुर क्षेत्र अंतर्गत सज्जनपुर पीली गांव में रातों-रात पॉपुलर के 200 पेड़ काटने का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद एसडीएम अजय वीर सिंह ने पूरे मामले की जांच बैठा दी है, तहसीलदार हरिद्वार मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि धनतेरस से पहले रात को कुछ लोगों द्वारा ग्राम पंचायत की जमीन में खड़े करीब 200 पेड़ काट दिए गए, आरोप ग्राम प्रधान रूबी देवी के पति सुनील कुमार पर लगे हैं,

पूर्व प्रधान सत्य प्रकाश ने ग्राम पंचायत के पेड़ काटने की शिकायत SDM अजय वीर सिंह से की, उसके बाद मौके पर पहुंची श्यामपुर पुलिस ने जाकर काम रुकवाया, मौके पर कटे हुए पेड़ पड़े हैं, मामले की जांच तहसीलदार द्वारा की जा रही है।

आरोपों को लेकर प्रधान पति सुनील पाल ने बताया कि पेड़ सर्वेश्वर भट्ट की जमीन में काटे गए हैं कुछ पेड़ पंचायत के भी कट गए हैं मुझ पर लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं जांच के बाद मामला साफ हो जाएगा।

SDM अजय वीर सिंह ने बताया कि मामला की सज्जनपुर पीली गांव में पेड़ काटने की शिकायत मिली है। मामले की गंभीरता को लेते हुए पूरे मामले की जांच बैठा दी है, तहसीलदार को 3 दिन के अंदर जांच करने के निर्देश दिए हैं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।