हरिद्वार, संजीव मेहता। अवैध खनन के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत सोमवार को तहसीलदार हरिद्वार रेखा आर्य के नेतृत्व में स्टोन क्रेशरों की जांच की गई। इस दौरान खनन सामग्री अधिक पाए जाने पर चार स्टोन क्रेशर सील किये गए।

प्राप्त जानकारी अनुसार जियोपोता के भी कई क्रेशर हिटलिस्ट में है।उप जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देशों के क्रम में तहसीलदार हरिद्वार रेखा आर्य द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी की कार्यवाही करते हुए कटारपुर, फेरूपुर व बिशनपुर स्थित स्टोन क्रेशरो की जांच की गई। जिसमें कुल चार स्टोन क्रेशर ऐसे पाये गये जिनमें स्थल पर संग्रहित खनन सामग्री का ई-पोर्टल से मिलान करने पर उक्त क्रेशरो पर खनन सामग्री पोर्टल से अधिक मात्रा में पायी गयी।

उक्त अनियमितता पाये जाने के कारण उक्त शिव-शक्ति स्टोन क्रेशर स्टार पोली स्टोन क्रेशर, मां शाकुम्भरी स्टोन क्रेशर 3 ज शर को अग्रिम आदेश तक के लिए सीज कर दिया गया ह।