हरिद्वार, संजीव मेहता। पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) भरवाने के दौरान पंप कर्मचारी की ओर से की गई हेराफेरी की खबरें तो आपने काफी सुनी होंगी. इसके चलते आप सजग भी हो गए होंगे और फ्यूल फिलिंग के दौरान मशीन पर जीरो चेक करना भी शुरू कर दिया होगा. इसके साथ ही कई तरह की और सतर्कता भी बरतना शुरू कर दिया होगा. लेकिन ये धोखाधड़ी केवल इन्हीं कुछ बातों का ध्यान रखकर नहीं रोकी जा सकती है. इसके लिए आपको कई बातों पर फोकस करना होगा. हालांकि ये कोई बड़ा काम नहीं है और इसे आप आसानी से कर सकते हैं. इससे दो बड़े फायदे होंगे. पहला आपकी कार को मिलावटी तेल से बचा सकेंगे, साथ ही होने वाले आर्थिक नुकसान को भी आप टाल सकेंगे.। पेट्रोल पंप पर आपको जीरो के अलावा दो चीजों पर ध्यान देना चाहिए, वरना नुकसान हो सकता है और पैसों की भी बर्बादी होती है. पेट्रोल और डीजल भरवाने से पहले किन बातों पर ध्यान रखना चाहिए, इसको लेकर केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामले के विभाग (Department of Consumer Affairs) ने ट्वीट किया है.। ट्वीट में कहा गया, ”उपभोक्ता ध्यान दें! पेट्रोल और डीजल भरवाने से पहले इन बातों का ध्यान रखें- मीटर रीडिंग 0.00 हो, डिस्पेंसिंग मशीन का वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट डिस्प्ले किया हुआ हो. उपभोक्ता यदि चाहे तो वो पेट्रोल पंप पर उपलब्ध 5 लीटर के माप से डिलीवर्ड क्वांटिटी चेक कर सकते हैं.” उपभोक्ता कहां कर सकते हैं शिकायतउपभोक्ता मामले के विभाग ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि किसी भी संदेह की स्थिति में उपभोक्ता लीगल मेट्रोलॉजी ऑफिसर को शिकायत कर सकते हैं या नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन नंबर 1915 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. Post Views: 554 Post navigation 4 स्टोन क्रेशर पर बड़ी कारवाई,जियोपोता में कई हिटलिस्ट पर Breaking News जानिए बाबा रामदेव ने क्यो कहा हमे फांसी दे दो या करोड़ों का जुर्माना लगा दो