हरिद्वार, हर्षिता। धार्मिक स्थलों सहित हरिद्वार जिले की गरिमा बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी, गलत को बख्शा नही जाएगा-SSP हरिद्वार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा देह व्यापार में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देशों के क्रम में थाना कलियर एवं AHTU की संयुक्त पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर पवित्र धार्मिक स्थल पिरान कलियर में हेल्थ क्लब की आड़ में चलाए जा रहे देह व्यापार के कारोबार पर चोट की।

दिनाक 31.03.2025 को की गई इस कार्यवाही में संयुक्त टीम ने बॉबी इन्जॉय हेल्थ क्लब नयी बस्ती पिरान कलियर पर छापा मारकर हेल्थ क्लब से 4 महिलाएं 5 पुरुष आरोपित को आपत्तिजनक सामग्री के साथ हिरासत में लिया। सभी आरोपित पर थाना पिरान कलियर पर अनैतिक देह व्यापार एक्ट के तहत अभियोग मु0अ0स0 105 /25 पंजीकृत किया गया।

02 फरार आरोपी बॉबी और अय्युब आपसी मिली भगत से काफी समय से गिरोह बनाकर अवैध देह व्यापार का धंधा चल रहे थे तथा अपने इन्जॉय हेल्थ क्लब पर बाहर से गरीब महिलाओं लड़कियों को पैसा कमाने के नाम पर पवित्र धार्मिक स्थल की गरिमा व माहौल खराब करके ग्राहकों का इंतजाम कर देह व्यापार करवाया जाता था । दोनो फरार की तलाश मे ताबड़तोड़ दबिश जारी है।

आरोपित के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

नाम पता आरोपी-

  1. सुहैल पुत्र मुस्तकीम नि0 बन्दरजुड थाना बुग्गावाला हरिद्वार उम्र-22 वर्ष
  2. मोनू उर्फ मकर सिंह पुत्र बीरबल निवासी मानक पुर थाना झबरेडा जिला हरिद्वार (उम्र- 25 वर्ष
  3. जुल्फकार पुत्र शकील निवासी बन्दरजुड थाना बुग्गावाला हरिद्वार उम्र-22 वर्ष
  4. साहिल पुत्र वसीम निवासी नूर बस्ती मौहल्ला कस्बा व थाना झबरेडा जिला हरिद्वार (उम्र- 20 वर्ष)
  5. शालीम पुत्र वसीम निवासी नूर बस्ती मौहल्ला कस्बा व थाना झबरेडा जिला हरिद्वार (उम्र- 19 वर्ष)

फरार आरोपी-
1 अय्युब नि0 ग्राम व थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार
2 बाँबी नि0 मकर्रबपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार (हेल्थ क्लब मालिक)

नोट- 04 महिला व 05 पुरुष अभियुक्त अनैतिक देह का दुर्व्यपार अधिनियम में गिरफ्तार व 02 पुरूष अभियुक्त फरार

बरामदगी-
आपत्तिजनक सामग्री व धनराशि