अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) संजीव मेहता। – रिश्तों की सभी सीमाएं पार कर प्रेम में डूबे एक दामाद और उसकी होने वाली सास की कहानी ने गांव से लेकर सोशल मीडिया तक सनसनी मचा दी है। लेकिन जहां एक ओर यह प्रेम कहानी लोगों का ध्यान खींच रही है, वहीं दूसरी ओर परिवार और समाज इससे पूरी तरह नाखुश नजर आ रहे हैं।

घर लौटी सास, पर दरवाजे से लौटा दिया

बीते शुक्रवार को सपना नामक महिला को पुलिस द्वारा राहुल के हवाले किया गया, जो उसका होने वाला दामाद था। दोनों गांव लौटे जरूर, लेकिन घरवालों ने उन्हें अपनाने से इनकार कर दिया। दोनों को रात गांव के एक पड़ोसी के घर में बितानी पड़ी। एक घंटे तक वे घर में रुके, लेकिन कोई भावनात्मक अपनापन न मिलने पर वहां से निकल गए।

सुबह फिर हुए गायब, बाइक से छोड़ा पाली

गांववालों के मुताबिक, अगली सुबह राहुल ने अपने एक दोस्त से मदद ली और बाइक से पाली क्षेत्र की ओर निकल पड़ा। दोस्त ने दोनों को पाली क्षेत्र में कहीं छोड़ दिया, लेकिन उसके बाद से दोनों का कोई सुराग नहीं है। परिवार पूरी तरह चुप है और राहुल के पिता कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर रहे हैं।

“बेटी ने ठुकराया तो मां ने दिया सहारा” – सपना का दावा

सपना ने एक बातचीत में बताया कि राहुल पहले उसकी बेटी से बात करता था, लेकिन बेटी ने उसे पागल कहकर बात करना बंद कर दिया। वह रिश्ता संभालने के लिए राहुल से बात करने लगी और कब यह रिश्ता गहराता गया, उन्हें पता ही नहीं चला। वह साफ कहती हैं कि वह किसी तरह की चोरी करके नहीं गई, न ही जेवर ले गई, यह सभी आरोप बेबुनियाद हैं।

शादी से पहले ही पलट गया रिश्ता

सपना की बेटी की शादी 16 अप्रैल को मछरिया निवासी राहुल से तय थी। लेकिन 6 अप्रैल को ही राहुल और सपना घर से गायब हो गए। इस प्रेम कहानी ने पूरे गांव में हलचल मचा दी है और समाज में रिश्तों की नई परिभाषा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।


क्या कहता है समाज?

गांव के लोगों में इस प्रेम कहानी को लेकर गहरी चर्चा है। कुछ इसे “रिश्तों की गिरावट” कह रहे हैं, तो कुछ इसे “प्यार की नई परिभाषा” बता रहे हैं। फिलहाल राहुल और सपना कहां हैं, इसकी जानकारी किसी को नहीं है।