हरिद्वार, 24 अप्रैल:संजीव मेहता।हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने गुरुवार को प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों से बातचीत के दौरान विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी। इस संवाद कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी और महासचिव दीपक मिश्रा भी मौजूद रहे।

रणजी ट्रॉफी जैसे मुकाबले जल्द हरिद्वार में
उपाध्यक्ष सिंह ने बताया कि भला इंटर कॉलेज के क्रिकेट मैदान को प्रथम श्रेणी के क्रिकेट मुकाबलों के लिए विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रणजी ट्रॉफी जैसे राष्ट्रीय स्तर के मैचों के आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण समझौता जल्द ही दिल्ली में होगा।

स्वागत द्वार और हरियाली योजना पर ज़ोर
HRDA द्वारा नारसन बॉर्डर पर बन रहा स्वागत द्वार अब अंतिम चरण में है। इसकी सफलता के बाद अन्य बॉर्डर स्थानों पर भी ऐसे स्वागत द्वार बनाए जाएंगे। कांवड़ पटरी और डामकोठी क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने की विशेष योजना पर भी कार्य चल रहा है।

खेल अवसंरचना का तेजी से विकास
हरिद्वार के अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम में वेटरन चैंपियनशिप का आयोजन किया जा चुका है। बरसात से पहले नई प्रैक्टिस पिचें तैयार की जा रही हैं, और पवेलियन निर्माण के लिए भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है।
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खिलाड़ियों के लिए विशेष रियायतें दी जा रही हैं। आस-पास के 100 स्कूली बच्चों को निःशुल्क प्रशिक्षण, खेल सामग्री और ड्रेस भी प्रदान की जाएगी।

शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों पर ध्यान
शंकराचार्य चौक फ्लाईओवर के नीचे तैयार किया गया स्पोर्ट्स ज़ोन लोगों को आकर्षित कर रहा है, जबकि भूपतवाला क्षेत्र में एक और स्पोर्ट्स ज़ोन और पार्किंग योजना पर काम जारी है।
ग्रामीण इलाकों में सोलर लाइट, खेल मैदान और पार्क बनाए जा रहे हैं, जिससे युवा अग्निवीर जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी कर सकें।

HRDA के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने कहा कि प्राधिकरण का उद्देश्य केवल बुनियादी ढांचे का विकास नहीं, बल्कि युवाओं को सशक्त बनाना भी है।