देहरादून:संजीव मेहता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दो दिन पहले आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या की थी. इस घटना के बाद से ही पूरे देश में रोष है. इस आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कुछ ठोस कदम उठाए है, जिसमें से एक सिंधु जल समझौते को स्थगित करना है. मोदी सरकार के इस फैसले की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी तारीफ की है. सीएम धामी ने कहा कि केंद्र सरकार ने सिंधु जल संधि पर रोक लगाकर साफ कर दिया है कि अब खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते. सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सीसीएस बैठक की हुई. इस बैठक में आतंकवाद के खिलाफ कुछ ऐतिहासिक और कठोर फैसले लिए गए. इसी में से एक सिंधु जल संधि पर रोक है. सिंधु जल संधि पर रोक लगाकर भारत सरकार ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. Post Views: 11,033 Post navigation बेडपुर चौराहे के पास खेतों में अवैध मिट्टी खनन जारी, प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल,video HRDA उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने प्रेस क्लब में साझा की हरिद्वार की विकास योजनाएं