रुद्रप्रयाग,संजीव मेहता।: उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के तहत आज शुक्रवार 2 मई 2025 को रुद्रप्रयाग स्थित केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं. बाबा केदार के कपाट आज सुबह 7 बजे बैशाख, मास, मिथुन राशि, वृष लग्न में पूरे विधि-विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोले गए.

कपाट खुलने के मौके पर 15 हजार से ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ धाम में मौजूद हैं. सीएम धामी भी केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के मौके पर उपस्थित रहे. कपाट खुलते समय केदारनाथ धाम में मौजूद 15 हजार श्रद्धालुओं ने एक साथ बाबा केदार के जयकारे से केदार घाटी को गुंजायमान कर दिया.

केदारनाथ मंदिर को इस मौके पर 108 क्विंटल फूलों से भव्यता से सजाया गया. उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर से जब बाबा की डोली केदारनाथ को रवाना हुई थी तो तभी से हजारों की संख्या में भक्त भी डोली के साथ चलते हुए केदारनाथ पहुंच गए.

सीएम ने कहा कि हमने यात्रा को आसान बनाने के लिए काफी प्रयास किए हैं. हम बाबा से प्रार्थना करते हैं कि हमने जो प्रबंध किए हैं उनसे लोगों की यात्रा आसान हो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा केदारनाथ के अनन्य भक्त हैं. उन्हीं के प्रयास से 2013 की आपदा के बाद पुनर्निर्माण कार्य हो सके हैं.

आपको बता दें कि उत्तराखंड की ये चारधाम यात्रा अगले 6 महीने तक चलेगी. अक्टूबर नवंबर में चारधाम यात्रा संपन्न हो जाती है. उसके बाद 6 महीने इन धामों के कपाट बंद रहते हैं.