हरिद्वार, 22 जून 2025 –संजीव मेहता।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित भारतीय मजदूर संघ उत्तराखंड के युवा कार्यकर्ता सम्मेलन एवं संगठन के 70 वर्षों की स्वर्णिम यात्रा के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने ऋषिकुल परिसर में ‘मदन मोहन मालवीय राज्य शोध संस्थान’ की स्थापना की घोषणा करते हुए कहा कि यह संस्थान योग, ध्यान, अध्यात्म, आयुर्वेद व ज्योतिष जैसे क्षेत्रों में शोध का केंद्र बनेगा। साथ ही उन्होंने इसे “स्पिरिचुअल टूरिज्म” को बढ़ावा देने वाला कदम बताया। “श्रमयोगी ही राष्ट्रयोगी हैं। सात दशक पहले शुरू हुआ यह आंदोलन अब एक वटवृक्ष बन चुका है,” – सीएम धामी 🔹 श्रमिकों को लेकर बड़ी घोषणाएं मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने श्रमिकों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं: ई-श्रम पोर्टल पर करोड़ों श्रमिकों का पंजीकरण ESI, EPFO, बीमा सुविधाएं 75 मेधावी श्रमिक बच्चों को मुफ्त तकनीकी शिक्षा (रुद्रपुर टेक्निकल इंस्टिट्यूट में) सामाजिक सुरक्षा कार्ड, स्वास्थ्य बीमा और आवास योजनाएं 🔹 कड़ा संदेश – ‘अब नकल नहीं, प्रतिभा होगी चयन का आधार’ धामी ने कहा कि उत्तराखंड पहला राज्य है जिसने समान नागरिक संहिता (UCC) लागू की। उन्होंने साफ कहा कि अब कोई भी नकल या लैंड जिहाद के जरिये प्रदेश के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ नहीं कर पाएगा।उन्होंने 6500 एकड़ अवैध कब्जा हटाने और 200 से अधिक लापरवाह अधिकारियों को सजा देने का भी जिक्र किया। 🔹 चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड भीड़, देश की निगाहें उत्तराखंड पर मुख्यमंत्री ने बताया कि इस वर्ष 12 लाख से अधिक यात्री केदारनाथ पहुंचे और चारों धामों में यात्रियों का आंकड़ा 33 लाख पार कर चुका है।उन्होंने श्रमिकों के योगदान को इन पुनर्निर्माण कार्यों की आत्मा बताया – चाहे वह केदारनाथ पुनर्निर्माण हो या अयोध्या मंदिर निर्माण। 🔹 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि उन्होंने सुरक्षा, संस्कृति, युवा शक्ति और श्रमिक सशक्तिकरण पर आधारित भारत की वैश्विक पहचान को लेकर कहा: “दुनिया आज भारत का रुख देखती है। ऑपरेशन सिंधूर हो या अंतरराष्ट्रीय मंच – भारत अब निर्णायक भूमिका में है।” 🔸 मंच पर उपस्थित प्रमुख हस्तियां: विधायक प्रदीप बत्रा, आदेश चौहान, मेयर किरण जेसल, BMS महामंत्री रविन्द्र मितरे, प्रदेश अध्यक्ष उमेश जोशी, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, SSP प्रमेन्द्र डोबाल, व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। Post Views: 1,583 Post navigation हरिद्वार में योग दिवस पर हुआ विशेष शिविर, HRDA ने किया आयोजन ऋषिकेश को सीएम धामी ने दी कई सौगात, विकास योजनाओं का किया शिलान्यास