हरिद्वार | 21 जून 2025: संजीव मेहता।हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भल्ला कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम में संपन्न हुआ। शिविर में प्राधिकरण के अधिकारी, कर्मचारी, स्कूलों के छात्र और आम लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। योग प्रशिक्षकों की देखरेख में सभी प्रतिभागियों को योगासन कराए गए। योगाभ्यास के दौरान सूर्य नमस्कार, प्राणायाम और ध्यान जैसे आसनों पर विशेष ध्यान दिया गया। प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करने की सलाह दी। 🗣️ प्रशिक्षकों का संदेश:“नियमित योग से शरीर स्वस्थ रहता है और मानसिक तनाव भी कम होता है।” इस अवसर पर स्टेडियम परिसर में अनुशासन, एकाग्रता और सामूहिक ऊर्जा का वातावरण देखने को मिला। Post Views: 1,579 Post navigation उत्तराखंड में पंचायत चुनाव का बिगुल बजा, 12 जिलों में दो चरणों में होंगे चुनाव ‘श्रमयोगी से राष्ट्रयोगी तक’ : सीएम धामी ने BMS के मंच से श्रमिकों को दिया सम्मान