देहरादून: संजीव मेहता।20 सितंबर को उत्तराखंड के गढ़वाल परिक्षेत्र में पुलिसकर्मियों को मैदान से पहाड़ पर चढ़ाने और पहाड़ से नीचे उतारते हुए पुलिसकर्मियों की ट्रांसफर सूची जारी की गई. आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने आज गढ़वाल परिक्षेत्र के कुल 344 एएसआई, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल का पहाड़ से मैदान और मैदान से पहाड़ पर ट्रांसफर किया है. आईजी गढ़वाल ने वार्षिक स्थानांतरण नीति के तहत कर्मचारियों के स्थानांतरण किए हैं. दरअसल, अराजपत्रित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की वार्षिक स्थानान्तरण नीति-2020 के अनुक्रम में गढ़वाल परिक्षेत्र के जिलों में मैदानी और पर्वतीय जिलों में निर्धारित समयावधि पूरी करने वाले कर्मचारियों का पहाड़ी जिलों से मैदानी जिलों और मैदानी जिलों से पहाड़ी जिलों में ट्रांसफर किया गया. पर्वतीय जनपदों से पात्र कर्मचारी 1092 थे, जिनमें से 85 प्रतिशत कर्मचारियों द्वारा निर्धारित समयावधि पूरी होने के बाद भी स्वेच्छा से पर्वतीय जिलों में सेवा करने के इच्छुक थे. स्थानांतरण नीति में दी गई व्यवस्था के तहत ऐसे कर्मचारियों को छोड़कर बाकी 15 प्रतिशत कर्मचारियों के पहाड़ी जिलों से मैदानी जिलों में ट्रांसफर किए गए. आपको बता दें कि उत्तराखंड पुलिस में इंस्पेक्टर को 4 साल, दारोगाओं को 6 साल और कॉन्स्टेबलों को 8 साल पहाड़ी क्षेत्रों में सेवा देना अनिवार्य है. मगर, अब तक कई पुलिसकर्मी उच्च अधिकारियों की सिफारिशों और बहानों के चलते केवल मैदानी इलाकों में ही तैनात रहे हैं. हालांकि, गढ़वाल आईजी की सख्ती के बाद इन्हें पहाड़ में सेवा देनी ही होगी. आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने बताया है कि पहाड़ी जिलों से मैदानी जिलों में ट्रांसफर पुलिसकर्मी एएसआई 9, हेड कॉन्स्टेबल 45 और कॉन्स्टेबल 106 का ट्रांसफर किया गया है. वहीं मैदानी जिलों से पर्वतीय जिलों में एएसआई 13, हेड कॉन्स्टेबल 49 और 122 कॉन्स्टेबल का ट्रांसफर किया गया है. परिक्षेत्र के कुल 344 कर्मचारियों का ट्रांसफर किया गया. मार्च में भी हुआ था ट्रासंफर: मार्च 2025 में भी उत्तराखंड पुलिस में बड़ा फेरबदल आईजी गढ़वाल रेंज राजीव स्वरूप ने 7 इंस्पेक्टर और 31 दारोगाओं के तबादले किए थे. ट्रांसफर लिस्ट में कुछ इंस्पेक्टर और दारोगा वह थे, जिनका तबादला वर्ष 2024 में हुआ था. लेकिन किन्हीं कारणों से उनके तबादले रूक गए थे. Post Views: 332 Post navigation कुछ दिन और फुल मूड में बरसेंगे बादल,बारिश को लेकर अलर्ट जारी इस बार 9 नहीं, 10 दिन की शारदीय नवरात्रि, 11वें दिन दुर्गा विसर्जन, देखें तिथि कैलेंडर