Voice of India News: Dehradun।उत्तराखंड में हरिद्वार को छोड़कर बाकी 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है। चुनावी प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है और राज्य निर्वाचन आयोग ने भी प्रेस वार्ता कर इसके विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी दी। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से आरक्षण प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और अब चुनावी प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ेगी। पंचायत चुनाव दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे, और मतगणना 19 जुलाई को एक साथ होगी। 📋 मुख्य तथ्य एक नजर में: 🔹 12 जिलों में चुनाव, हरिद्वार जिला रहेगा बाहर🔹 कुल पद: 66,418🔹 ग्राम पंचायत सदस्य: 55,587🔹 प्रधान ग्राम पंचायत: 7,499🔹 क्षेत्र पंचायत सदस्य: 2,974🔹 जिला पंचायत सदस्य: 358🔹 मतदान केंद्र: 8,276🔹 मतदान स्थल: 10,529 🗓️ चुनावी कार्यक्रम: तिथि गतिविधि 21 जून चुनाव की अधिसूचना जारी25-28 जून नामांकन (सुबह 8 बजे – शाम 4 बजे तक)29 जून – 1 जुलाई नामांकन पत्रों की जांच2 जुलाई नाम वापसी की अंतिम तिथि (सुबह 8 बजे – शाम 3 बजे)3 जुलाई पहले चरण के लिए चुनाव चिन्ह आवंटन10 जुलाई पहले चरण का मतदान (सुबह 8 बजे – शाम 5 बजे)8 जुलाई दूसरे चरण के लिए चुनाव चिन्ह आवंटन15 जुलाई दूसरे चरण का मतदान (सुबह 8 बजे – शाम 5 बजे)19 जुलाई एक साथ मतगणना (सुबह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक) ⚖️ लागू हुआ आदर्श आचार संहिता जैसे ही राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से अधिसूचना जारी की गई, प्रदेश के सभी संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है, जो मतगणना के पूर्ण होने तक लागू रहेगी। 📍 नोट: हरिद्वार जिले में चुनाव अभी नहीं कराए जाएंगे। बाकी सभी 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अपने तय कार्यक्रम के अनुसार होंगे। 📲 बने रहिए Voice of India News के साथ, पंचायत चुनाव से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए। Post Views: 1,224 Post navigation चंडी नदी का बदलता रुख बना चिंता का कारण, हरिद्वार की ओर बहने लगी धारा हरिद्वार में योग दिवस पर हुआ विशेष शिविर, HRDA ने किया आयोजन