हरिद्वार, संजीव मेहता।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार सीसीआर स्थित सभागार में श्रीमान पुलिस अधीक्षक यातायात महोदय की अध्यक्षता में जनपद हरिद्वार में नियुक्त ट्रैफिक वॉलिंटियर्स की आगामी कावड़ मेला के संदर्भ में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्राधिकारी यातायात, यातायात निरीक्षक हरिद्वार, यातायात निरीक्षक हरिद्वार द्वितीय एवं यातायात निरीक्षक रुड़की द्वारा ट्रैफिक वॉलिंटियर्स को आगामी कावड़ मेला के संदर्भ में उचित दिशा निर्देश प्रदान किए गए एवं उनके द्वारा भी आगामी कावड़ मेला के संबंध में कावड़ मेला को सकुशल संपन्न कराने हेतु होने वाली कठिनाइयों में क्या-क्या उपाय किए जा सकते हैं इस संदर्भ में भी बातचीत की एवं उन समाधानों के विषय में अग्रिम लेखा जोखा तैयार किया गया ताकि आगामी कावड़ मेला को सकुशल संपन्न कराया जा सके जिसके लिए सभी ट्रैफिक वॉलिंटियर्स के पूर्ण सहयोग की अपेक्षा की गई इस गोष्ठी में ट्रैफिक वॉलिंटियर्स में राजकुमार वाधवा रवि बिश्नोई विजय कुमार बंसल आदि लगभग 35 ट्रैफिक वॉलिंटियर्स की उपस्थित रहे और सभी ने अपना पूर्ण सहयोग कावड़ मेला को सकुशल संपन्न करने का वादा किया। Post Views: 364 Post navigation Haridwar: सुर्खियों में भाजपा नेता का अभिनेत्री संग लव अफेयर; पर UCC मानकों की धज्जियां उड़ाने पर मिला नोटिस हरिद्वार: लिमरा मेडिकल पर छापेमारी, भारी मात्रा में मादक दवाइयाँ बरामद, संचालक फरार