हरिद्वार, 24 जून 2025,संजीव मेहता । ज्वालापुर क्षेत्र स्थित पीठ बाजार में संचालित लिमरा मेडिकल स्टोर पर मादक दवाओं की अवैध बिक्री की सूचना पर वरिष्ठ औषधि निरीक्षक अनीता भारती के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम ने छापेमारी की।

मेडिकल स्टोर से कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई, लेकिन संचालक जुबैर अली के घर पर की गई तलाशी में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नारकोटिक दवाइयाँ मिलीं:

Alprazolam – 4350 टैबलेट्स

Tramadol – 382 टैबलेट्स

Codeine Phosphate Syrup – 50 शीशियाँ

टीम के पहुंचने से पहले ही मुख्य आरोपी जुबैर अली मौके से फरार हो गया, जबकि आमिर सुहैल को हिरासत में लिया गया है।

NDPS अधिनियम के तहत कोतवाली ज्वालापुर में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।

छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी:

अनीता भारती (वरिष्ठ औषधि निरीक्षक)

हरीश सिंह, मेघा (औषधि निरीक्षक)

देवेंद्र सिंह तोमर (उप निरीक्षक)

आलोक नेगी, करम सिंह चौहान (कांस्टेबल)