ऋषिकेश। संजीव मेहता।कमरे में अतिरिक्त गद्दा लगाने को लेकर हुए विवाद में होम स्टे के मालिक और मैनेजर ने राजस्थान से आए यात्रियों के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

होम स्टे में उनका पुत्र अनिल और हेमंत रुके थे। वह अनूप खत्री के साथ पार्किंग में गाड़ी में सामान लेने चले गए। करीब पांच मिनट बाद अनूप ने उन्हें फोन किया कि कमरे में अतिरिक्त गद्दा लगाने को लेकर होटल वाले उसने अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। इस पर वह दोनों पार्किंग से होम स्टे पहुंचे। उन्होंने होम स्टे मालिक राजेश और मैनेजर जयकिशन से बातचीत करनी चाही। निरीक्षक मुनिकीरेती प्रदीप चौहान ने बताया कि इस संबंध में राकेश बाजिया निवासी राज विहार कालोनी निवास रोड, झोरवाड़ा जयपुर पश्चिम, राजस्थान ने तहरीर दी है। जिसमें बताया कि वह अपने पुत्र अनिल, अपने साथी अनूप खत्री, उसके भतीजे हेमंत के साथ केदारनाथ यात्रा पर आए थे। उन्होंने गंगा होम स्टे खारास्रोत में किराये पर कमरा लिया।

आरोप है कि उन्होंने उनकी कोई बाद नहीं सुनी। आरोपितों के साथ करीब 40 लोग थे। आरोपितों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान राकेश के गले से सोने की चेन, बालाजी का लाकेट आदि गिर गया। मारपीट में उन्हें और अनूप को काफी चोट आई।