हरिद्वार, 27 जून 2025 संजीव मेहता।हरिद्वार विकास प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए शुक्रवार को रुड़की क्षेत्र में दो प्रमुख स्थलों पर कार्रवाई की।
पहली कार्रवाई में बिजौली निवासी इरफान द्वारा लगभग 20 बीघा में विकसित अवैध भू-विन्यास को ध्वस्त किया गया। दूसरी कार्रवाई आसफनगर में निशु फ्लैट के पास गुलाब सिंह द्वारा किए गए 10 बीघा भू-विकास पर की गई।
दोनों ही मामलों में निर्माण कार्य बिना किसी वैध अनुमति के किए जा रहे थे। प्राधिकरण ने बुलडोज़र चलाकर अवैध निर्माण को हटाया और क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया।