ऋषिकेश संजीव मेहता-ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर घोलतीर के समीप यात्री वाहन को टक्कर मारने वाला ट्रक आखिर कहां गया… दो दिन बाद भी यह सवाल बना हुआ है। पुलिस और परिवहन विभाग मामले में जांच तक सीमित है और हाईवे पर घटनास्थल से रुद्रप्रयाग के बीच लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रहे हैं।

बीते बृहस्पतिवार को सुबह 7.30 बजे 31 सीटर यात्री बस, जिसमें चालक सहित 20 लोग सवार थे, घोलतीर के समीप दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में समा गई थी। इस हादसे में अभी तक मृतकों की संख्या चार हो चुकी है।

यात्री वाहन के चालक सुमित कुमार ने हादसे का कारण विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक का उनके वाहन को टक्कर मारना बताया था। हादसे में घायल एक महिला और एक प्रत्यक्षदर्शी ने भी पुलिस को यही बात कही थी।

पुलिस घटना के 48 घंटे बाद भी ट्रक का कोई पता नहीं कर सकी है। ट्रक कहां से आ रहा था, कहां जा रहा था, इसकी स्पष्ट जानकारी किसी को नहीं है। एआरटीओ डीएस बिष्ट ने बताया कि घटनास्थल सुनसान क्षेत्र है और वहां कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं है।

इसलिए उस दौरान मौके से किस-किस श्रेणी के वाहन गुजरे, इसके बारे में पूरी जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि जांच हो रही है, जल्द ही ट्रक के बारे में जानकारी मिल जाएगी।