हरिद्वार। संजीव मेहता। राजस्व हानि पहुंचाने वालों पर शिकंजा कसते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने एक बार फिर सख्त कार्रवाई की है। राजस्व एवं खनन विभाग की संयुक्त टीम ने लक्सर तहसील क्षेत्र में देर रात तक छापेमारी कर 8 स्टोन क्रेशरों को सीज कर दिया। इन क्रेशरों में किसान स्टोन क्रेशर (ग्राम महतोली), गणपति स्टोन क्रेशर (ग्राम झींवरहेड़ी), वानिया स्टोन क्रेशर (ग्राम महतोली), तुलसी, सूर्या, दून, शुभ स्टोन क्रेशर और नेशनल एसोसिएट (ग्राम मुजफ्फरपुर गुजरा) शामिल हैं। इन सभी के ई-रवन्ना पोर्टल भी तत्काल प्रभाव से बंद कर दिए गए हैं। प्रशासन की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन और भंडारण पर जीरो टॉलरेंस नीति लागू रहेगी और भविष्य में भी ऐसे ही कड़े कदम उठाए जाएंगे। 👉 लेकिन सवाल यह है कि बिशनपुर कुंडी और रानीमजरी में अवैध खनन कब रुकेगा?स्थानीय लोग लगातार पूछ रहे हैं कि आखिर इन इलाकों में प्रशासन कब एक्शन लेगा। बिशनपुर कुंडी और रानीमजरी में खनन का खेल अभी भी बेखौफ जारी है, जिससे वहां के पर्यावरण और आम जनता दोनों ही परेशान हैं। लोगों का कहना है कि जब बाकी जगहों पर इतनी कड़ी कार्रवाई हो रही है तो इन संवेदनशील इलाकों में चुप्पी क्यों? 👉 अब देखना यह होगा कि प्रशासन इन इलाकों में कब शिकंजा कसता है और कब तक जनता को जवाब मिलता है। Post Views: 990 Post navigation ✅ कांवड़ मेला: भारी वाहनों की एंट्री-एग्जिट पर सख्ती, हरिद्वार पुलिस ने ट्रांसपोर्टर्स से मांगा सहयोग रुड़की में फर्जी दवाओं का जखीरा पकड़ा, तीन गिरफ्तार,देखिए वीडियो में अनीता भारती का खुलासा