हरिद्वार, 24 जुलाई,संजीव मेहता— दवाओं की गुणवत्ता पर अब कोई समझौता नहीं!FDA अपर आयुक्त ताजबर सिंह के निर्देशों पर हरिद्वार में फार्मा इंडस्ट्रीज पर लगातार कार्रवाई जारी है। सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती के नेतृत्व में निरीक्षण अभियान तेज़ कर दिया गया है। 👉 नेपुर फार्मा पर पिछली खामियों के चलते लगा था उत्पादन पर ब्रेक — आज हुआ दोबारा निरीक्षण, पूरा सुधार होने पर ही मिलेगी मंजूरी।👉 ग्रोनवेरी कंपनी का WHO एक्सपोर्ट क्वालिटी के आधार पर परीक्षण, कुछ मामूली खामियाँ मिलीं — सुधार जारी। 🧪 साथ ही, ज्वालापुर के थोक मेडिकल स्टोर पर छापा, 3 संदिग्ध दवाओं के नमूने लिए गए जांच के लिए। अपर आयुक्त ताजबर सिंह का सख्त संदेश: “गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं, नकली या घटिया दवा बनाने वालों पर होगी कड़ी कानूनी कार्यवाही।” 📌 हरिद्वार में हैं सबसे ज़्यादा निर्माण इकाइयाँ — इसलिए यहाँ प्रतिदिन हो रहे हैं औचक निरीक्षण।🎯 लक्ष्य: ज़्यादा से ज़्यादा कंपनियाँ बनें WHO सर्टिफाइड और भारत से हो गुणवत्तापूर्ण दवाओं का निर्यात। Post Views: 1,545 Post navigation 🧹 DM मयूर दीक्षित और HRDA उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने की हरिद्वारवासियों से भावुक अपील — “गंगा को फिर से निर्मल बनाएं” जन अपील,हरिद्वार को स्वच्छ रखने हेतु — आइए साथ चलें! video