हरिद्वार से लापता/अपहृत 04 किशोरों में से 03 को टनकपुर (चम्पावत) से सकुशल बरामद➡ 700–800 सीसीटीवी फुटेज खंगाले, चौथे किशोर की तलाश जारी 📅 घटना:25 जुलाई 2025 को अधीक्षिका श्रीमती ज्योतिका पटवाल, राजकीय बालगृह रोशनाबाद ने थाना कोतवाली नगर में सूचना दी कि उपचार हेतु जिला चिकित्सालय हरिद्वार लाए गए 04 किशोर मौके से लापता हो गए। ऑपरेशन कालनेमी : सीएम के अभियान को मिली बड़ी सफलता — 2 महिला सहित 20 बेहरुपी बाबा हिरासत में 📜 केस दर्ज:मु0अ0सं0 524/2025, धारा 137(2) BNS अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत। 👮 पुलिस एक्शन:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश परविशेष टीम का गठन किया गया और: हरिद्वार से टनकपुर तक 700-800 सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया लगातार लोकेशन ट्रैकिंग और सुरागरसी की गई 📌 परिणाम:31 जुलाई 2025 को 03 किशोर सकुशल टनकपुर, चम्पावत से बरामद सुरक्षित रूप से राजकीय बालगृह रोशनाबाद को सुपुर्द चौथे किशोर की तलाश जारी, शीघ्र बरामदगी संभावित 👮 बरामदगी में शामिल पुलिस टीम:1️⃣ रितेश शाह, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली नगर2️⃣ वीरेन्द्र चन्द रमोला, निरीक्षक3️⃣ अंशुल अग्रवाल, उ0नि04️⃣ नापु संजीव राणा, हे0का05️⃣ सुनील चौहान, का0 हरिद्वार पुलिस लगातार सतर्क — गुमशुदा किशोर की खोज में जुटी टीम जल्द ही चौथी बरामदगी करेगी। Post Views: 555 Post navigation 🧿 झुग्गियों की आड़ में ‘चर्खी चार्ट’ का गोरखधंधा! नगर कोतवाली पुलिस की सटीक कार्रवाई में 1 गिरफ्तार ऑपरेशन कालनेमी : सीएम के अभियान को मिली बड़ी सफलता — 2 महिला सहित 20 बेहरुपी बाबा हिरासत में