हरिद्वार, संजीव मेहता।एसएसपी हरिद्वार के नेतृत्व में बन रहा बहरुपियों का कालसीएम के अभियान को मिली बड़ी सफलता — 2 महिला सहित 20 बेहरुपी बाबा हिरासत में 📌 ऑपरेशन कालनेमी जारीहरिद्वार पुलिस ने जनपद के सिटी क्षेत्र और श्यामपुर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए: कोतवाली नगर हरिद्वार : पुलिस की सतर्कता से बड़ी सफलता,700–800 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बात 4 से 3 किशोर सकुशल बरामद 20 बहरुपी बाबाओं को पकड़ा 2 महिला कालनेमी भी हिरासत में ये सभी तंत्र-मंत्र और जादू-टोना दिखाकर स्थानीय लोगों और यात्रियों को भ्रमित कर रहे थे। ⚡ खतरा क्यों था? बेहरुपी बाबाओं की वजह से चंडीघाट नमामि गंगे घाट और चिड़ियापुर क्षेत्र में भीड़भाड़ और तनाव का माहौल बन रहा था। उग्र स्थिति बनने से पहले पुलिस ने कार्रवाई कर सभी को हिरासत में लिया। 👤 आरोपियों की लिस्ट:1️⃣ कमलेश नाथ, 40 वर्ष, चण्डीघाट2️⃣ श्री बीरपाल दास, 56 वर्ष, बरेली3️⃣ समशानीय बाबा, 58 वर्ष, चण्डीघाट4️⃣ ओगर पीर बाबा, 45 वर्ष, चण्डीघाट5️⃣ नन्हे लाल उर्फ रामानन्द, 57 वर्ष, बरेली6️⃣ कमल सिंह, 43 वर्ष, अलीगढ़7️⃣ खुर्शीद, 57 वर्ष, श्यामपुर8️⃣ सन्दोश गिरि, 58 वर्ष, भूपतवाला9️⃣ प्रेम शंकर, 35 वर्ष, चण्डीघाट10️⃣ सुभाष, 40 वर्ष, चण्डीघाट… कुल 20 बहरुपी बाबा/महिला हिरासत में 👮 पुलिस टीम (थाना श्यामपुर): थानाध्यक्ष नितेश शर्मा चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर हे.कां. अनिल कुमार, कां. अनिल रावत, कां. कृष्णा भारद्वाज, कां. सुशील चौहान, कां. जितेंद्र घिल्डियाल, म.कां. श्वेता, कां. फिरासत, कां. राहुल देव ✅ अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।हरिद्वार पुलिस का ऑपरेशन कालनेमी लगातार जारी रहेगा। Post Views: 733 Post navigation कोतवाली नगर हरिद्वार : पुलिस की सतर्कता से बड़ी सफलता,700–800 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बात 4 से 3 किशोर सकुशल बरामद प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ई.डब्ल्यू.एस (शहरी) आवासों का लाभ जिन लोगों को दिया गया, उनका पुनः सत्यापन किया जाए,CM धामी