देहरादून/हरिद्वार, संजीव मेहता।उत्तराखंड में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और अगले 48 घंटे प्रदेश के कई जिलों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकते हैं। आधी रात से जारी बारिश ने देहरादून समेत कई इलाकों में जलभराव कर दिया है, जबकि पर्वतीय जिलों में भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने 4 और 5 अगस्त के लिए देहरादून, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर में रेड अलर्ट और हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत समेत कई जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।

मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक, 5 अगस्त तक तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। पर्वतीय इलाकों में पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा में भी भारी बारिश की आशंका है। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलाधिकारियों को चारधाम यात्रा मार्ग और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि राज्य में फिलहाल 61 सड़कें बारिश और लैंडस्लाइड के कारण बाधित हैं, जिन्हें खोलने का काम तेज़ी से चल रहा है।

6 से 8 अगस्त के बीच बारिश में थोड़ी कमी आएगी, लेकिन कई जगह हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस दौरान पहाड़ी जिलों में यात्रा करने से पहले मौसम का हाल जरूर जांच लें और अनावश्यक यात्रा से बचें।