हरिद्वार, 04 अगस्त 2025, संजीव मेहता।– मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को अपने कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यव्यापी ‘सशक्त बहन उत्सव’ का उद्घाटन किया। इस मौके पर उत्तराखंड के 13 जिलों और 95 विकासखंडों से जुड़ी हजारों महिलाएं ऑनलाइन शामिल हुईं। हरिद्वार जिले में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोन्डे, परियोजना निदेशक के.एन. तिवारी, सहायक परियोजना निदेशक नलिनीत घिल्डियाल, और कई जिला अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में 75 स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी सम्मिलित हुईं। मुख्यमंत्री धामी ने लक्सर ब्लॉक के बेबी स्वयं सहायता समूह की सदस्य करिश्मा से सीधा संवाद कर उनकी उपलब्धियों की सराहना की। करिश्मा ने बताया कि उन्होंने हाल ही में आयोजित 15 दिवसीय कांवड़ मेले में स्टॉल लगाकर 7 लाख रुपये की बिक्री की, जिससे 3 लाख रुपये का लाभ हुआ। सीएम ने करिश्मा की मेहनत और उपलब्धि को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि ऐसे उदाहरण राज्यभर की महिलाओं को उद्यमिता की राह में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। करिश्मा ने भी अपनी खुशी साझा करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री जी से सीधे बातचीत का मौका मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है। उनकी प्रशंसा से हम और जोश के साथ काम करेंगे।” कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के विपणन को आसान बनाना है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिलाओं के स्वावलंबन से जुड़े प्रोजेक्ट्स को तेजी से लागू किया जाए। Post Views: 454 Post navigation उत्तराखंड में अगले 48 घंटे हाहाकार! देहरादून, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर में रेड अलर्ट, भारी बारिश, हरिद्वार में क्या-भूस्खलन का खतरा बढ़ा मिस टीन दीवा 2025 में चमकी हरिद्वार की नंदिनी गर्ग, बेस्ट पर्सनल इंटरव्यू अवार्ड किया अपने नाम