हरिद्वार, संजीव मेहता।– हरिद्वार की होनहार बेटी नंदिनी गर्ग ने मिस टीन दीवा 2025 में शानदार प्रदर्शन कर उत्तराखंड का मान बढ़ाया। मोती बाजार के व्यापारी अनुज गर्ग एवं बाल विकास विभाग में सुपरवाइजर रिचा गर्ग की पुत्री नंदिनी इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में टॉप 16 तक पहुंचीं और अपनी मेहनत व लगन से सभी का दिल जीत लिया। नंदिनी गर्ग को इस प्रतियोगिता में बेस्ट पर्सनल इंटरव्यू अवार्ड से सम्मानित किया गया, जो उनकी आत्मविश्वास, व्यक्तित्व और प्रभावी संवाद शैली का प्रमाण है। उनकी इस उपलब्धि पर संपूर्ण वैश्य समाज ने गर्व व्यक्त किया है। महाराजा अग्रसेन वैश्य समाज महिला विंग की अध्यक्ष रुचि डोलिया और उनकी पूरी कार्यकारिणी टीम ने नंदिनी के माता-पिता को बधाई देते हुए कहा कि, “नंदिनी जैसी बेटियां समाज और शहर का नाम रोशन करती हैं। हमें उम्मीद है कि वह आने वाले समय में अपने सपनों को जरूर पूरा करेगी।” Post Views: 84 Post navigation महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल: ‘सशक्त बहन उत्सव’ में लक्सर की करिश्मा की सफलता पर सीएम धामी ने जताई खुशी