गैरसैंण, संजीव मेहता। उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया। सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। दो दिनों में सदन की कार्यवाही कुल 2 घंटे 40 मिनट ही चल सकी। हालांकि इस दौरान सरकार ने 5,315 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट और 9 विधेयक पारित कर दिए। इनमें अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक सबसे अहम रहा।

भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में हुई कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विपक्ष पर तीखा प्रहार किया।


विपक्ष के रवैये पर नाराजगी

बीजेपी विधायकों और मंत्रियों ने कहा कि विपक्ष के हंगामे से सदन के कामकाज पर असर पड़ा और जनता से जुड़े मुद्दे नहीं उठ पाए।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने भी विपक्ष के आचरण पर नाराजगी जताई।


सीएम धामी का बयान

विपक्ष भराड़ीसैंण में सत्र चलाने के मूड में नहीं था।

केवल 19 अगस्त को ही 1 घंटा 45 मिनट में 8 बार सदन स्थगित करना पड़ा।

सीएम धामी ने कहा – “धराली और पौड़ी आपदा जैसे गंभीर विषयों पर नियम 310 के तहत चर्चा करनी थी, लेकिन विपक्ष ने सस्ती लोकप्रियता के लिए हंगामा किया।”