हरिद्वार, संजीव मेहता।आरोपी इमाम को 24 घंटे के भीतर दबोच लाई हरिद्वार पुलिस

पॉक्सो सहित अन्य प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज

दिनांक 21.08.2025 को वादी ने उसके 07 वर्षीय नाबालिग पुत्र के साथ मस्जिद में पढ़ने के दौरान अपने कमरे में ले जाकर जबरन दुष्कर्म कर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में अभियुक्त नासिर पुत्र नसीर निवासी सुल्तानपुर थाना लक्सर जनपद हरि‌द्वार के विरुद्ध थाना झबरेड़ा पर मु०अ०स० 260/25 धारा 351(2) बीएनएस व 5(1),5(m)/6 पोक्सो अधि० दर्ज किया गया।

नाबालिग व महिला संबंधी मामलों को गंभीरता पूर्वक लेने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर काम करते हुए थाना झबरेड़ा पुलिस द्वारा कुशल सुरागरसी पतारसी के आधार पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले मस्जिद के इमाम नासिर पुत्र नसीर को चौबीस घंटे के भीतर खाताखेड़ी देवपुर सड़क मार्ग से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त
नासिर पुत्र नसीर निवासी सुल्तानपुर कुन्हारी थाना लक्सर जिला हरिद्वार

पुलिस टीम

  1. उपनिरीक्षक नितिन बिष्ट
  2. म0उप0नि0 मनसा ध्यानी
  3. हेड0कानि0 अमित कुमार
  4. हेड0कानि0 वीरेन्द्र शर्मा

थाना झबरेड़ा

मदरसे में पढ़ने गए नाबालिग को इमाम ने बनाया अपनी हवस का शिकार

आरोपी इमाम को 24 घंटे के भीतर दबोच लाई हरिद्वार पुलिस

पॉक्सो सहित अन्य प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज

दिनांक 21.08.2025 को वादी ने उसके 07 वर्षीय नाबालिग पुत्र के साथ मस्जिद में पढ़ने के दौरान अपने कमरे में ले जाकर जबरन दुष्कर्म कर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में अभियुक्त नासिर पुत्र नसीर निवासी सुल्तानपुर थाना लक्सर जनपद हरि‌द्वार के विरुद्ध थाना झबरेड़ा पर मु०अ०स० 260/25 धारा 351(2) बीएनएस व 5(1),5(m)/6 पोक्सो अधि० दर्ज किया गया।

नाबालिग व महिला संबंधी मामलों को गंभीरता पूर्वक लेने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर काम करते हुए थाना झबरेड़ा पुलिस द्वारा कुशल सुरागरसी पतारसी के आधार पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले मस्जिद के इमाम नासिर पुत्र नसीर को चौबीस घंटे के भीतर खाताखेड़ी देवपुर सड़क मार्ग से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त
नासिर पुत्र नसीर निवासी सुल्तानपुर कुन्हारी थाना लक्सर जिला हरिद्वार

पुलिस टीम

  1. उपनिरीक्षक नितिन बिष्ट
  2. म0उप0नि0 मनसा ध्यानी
  3. हेड0कानि0 अमित कुमार
  4. हेड0कानि0 वीरेन्द्र शर्मा