हरिद्वार, 23 अगस्त 2025। संजीव मेहता।हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण ने अनधिकृत निर्माण पर सख्त रुख अपनाते हुए शनिवार को दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की।
आर्य नगर चौक, ज्वालापुर में गंगा सर्विस स्टेशन के सामने आदेशों की अवहेलना करते हुए किए जा रहे निर्माण को प्राधिकरण मुख्यालय की टीम ने पुलिस बल की सहायता से सील किया।
इसी तरह तहसील भगवानपुर क्षेत्रान्तर्गत सैनी क्लीनिक के सामने मेन मार्केट में श्री मनोज पुण्डीर द्वारा 2–3 बीघा भूमि पर बनाए जा रहे कॉम्प्लेक्स (जिसमें लगभग 50–60 दुकानों का निर्माण कार्य चल रहा था) को शाखा कार्यालय रूड़की की टीम ने सील किया।
प्राधिकरण ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि किसी भी दशा में सील को क्षतिग्रस्त न किया जाए। अन्यथा दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।