हरिद्वार, 23 अगस्त 2025। संजीव मेहता। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग, उत्तराखंड के तत्वावधान में हरिद्वार महायोजना–2041 (प्रारूप) और रूड़की महायोजना–2041 (प्रारूप) पर जनसामान्य व संस्थानों से आपत्तियां और सुझाव आमंत्रित करने के लिए प्रदर्शनी का आयोजन शुरू कर दिया गया है। यह प्रदर्शनी हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण कार्यालय मायापुर, नगर निगम हरिद्वार, न्यायालय नगर मजिस्ट्रेट कक्ष रोशनाबाद, तहसील हरिद्वार, शाखा कार्यालय रूड़की, नगर निगम रूड़की और तहसील रूड़की में लगाई गई है। प्रदर्शनी 22 सितम्बर 2025 तक जारी रहेगी। आमजन से अनुरोध है कि वे महायोजना प्रारूप का अवलोकन कर अपनी आपत्तियां व सुझाव तीन प्रतियों में प्रदर्शनी स्थल पर उपलब्ध कराएं। Post Views: 879 Post navigation हरिद्वार: अनधिकृत निर्माण पर एचआरडीए की बड़ी कार्रवाई, दो स्थलों पर चली सीलिंग की कार्यवाही देहरादून ऑल ओवर चैंपियन, समापन समारोह में मंत्री सुबोध उनियाल ने दी शुभकामनाएं