देहरादून। संजीव मेहता।चमोली जनपद के थराली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बादल फटने से आई भीषण तबाही ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। मलबे में दबने से एक युवती की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति अब भी लापता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए लापता व्यक्ति की सकुशलता की कामना की है। मलबे ने तबाह किया बाजार और मकान थराली तहसील क्षेत्र के टूनरी गदेरे में बादल फटने से अचानक भारी मात्रा में मलबा बाजार और आसपास के इलाकों में आ गया। मलबे की चपेट में आकर एसडीएम आवास, कई मकान और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। दुकानों में कीचड़ और मलबा भर गया। कई वाहन भी मलबे में दब गए। सीएम के निर्देश पर रेस्क्यू अभियान तेज मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पुलिस, आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत-बचाव कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिए गए। जनप्रतिनिधियों से ली जानकारी सीएम धामी ने चमोली के जनप्रतिनिधियों से फोन पर बात कर स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने स्थानीय विधायक से मौके पर मौजूद रहकर राहत एवं बचाव कार्यों का भौतिक निरीक्षण करने को कहा। साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे जिला प्रशासन का हरसंभव सहयोग करें। Post Views: 457 Post navigation उत्तराखंड में 3 दिन के लिए मौसम विज्ञान द्वार अलर्ट जारी उत्तराखंड में फिर से भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल