देहरादून संजीव मेहता।मसूरी गोलीकांड की आज 31वीं बरसी है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी पहुंचकर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मालरोड स्थित शहीद स्थल पर मसूरी के छह आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। दो सितंबर 1994 की गोलीकांड की घटना को याद कर आज भी लोग सिहर उठते हैं। इस दिन पुलिस में निहत्थे छह राज्य आंदोलनकारियों पर गोलियों की बौछार कर दी थी। पुलिस की बर्बरता और अत्याचार की सच्ची कहानी इतनी भयावह थी कि यह दिन मसूरी के इतिहास में हमेशा के लिए काला अध्याय के रूप में जुड़ गया। Post Views: 713 Post navigation भारी बारिश के बीच ट्रैक्टर से पहुँचे हरिद्वार-लक्सर, स्थलीय निरीक्षण कर दिए राहत कार्यों को तेज़ी के निर्देश Dehradun: विकासनगर में पुलिस का छापा, किराये के कमरे में चल रहा था देह व्यापार, युवती समेत पांच गिरफ्तार