हरिद्वार, संजीव मेहता।: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद पुलिस ने “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” और शांति व्यवस्था बनाए रखने के तहत लगातार सख्त कार्रवाई करते हुए कई बड़ी सफलता हासिल की है।

थाना सिडकुल क्षेत्र

11 सितंबर 2025 को सार्वजनिक मार्ग पर हुड़दंगबाजी कर रहे 04 युवकों को पुलिस ने पकड़ा। आरोपित – शगुन (अमरोहा, उ.प्र.), रक्षित (बिजनौर, उ.प्र.), शुभम (सहारनपुर, उ.प्र.) और अजीत (पौड़ी गढ़वाल)। इन पर धारा 170 BNSS में मुकदमा दर्ज किया गया।

इसी दिन सिडकुल पुलिस ने बिजली घर रोशनाबाद के पास से धर्म सिंह पुत्र बलदेव (मेरठ, उ.प्र., हाल रोशनाबाद) को गिरफ्तार कर 48 पैकेट देशी शराब बरामद की। आरोपी पर धारा 60 आबकारी अधिनियम में केस दर्ज हुआ।

कोतवाली नगर क्षेत्र
अलग-अलग स्थानों से 03 तस्करों को पकड़कर पुलिस ने 1 किलो 10 ग्राम गांजा और 228 ग्राम अवैध चरस बरामद की।

ओमदत्त (कनखल) – 107 ग्राम चरस

जोगेंदर (कनखल) – 120 ग्राम चरस व मोटरसाइकिल

अमन पासवान (निर्मला छावनी) – 1 किलो 10 ग्राम गांजा

कोतवाली रुड़की क्षेत्र
NDPS एक्ट में करीब 1 वर्ष से फरार छोटे खान पुत्र रईस खान (रसूला चौधरी, बरेली, उ.प्र.) को उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर स्मैक तस्करी के आरोप हैं।

कोतवाली गंगनहर क्षेत्र
10 सितंबर 2025 को रामपुर कलियर मार्ग पर चेकिंग के दौरान उस्मान उर्फ माना पुत्र तालिब (निवासी गढ़ी, लक्सर, उम्र 38 वर्ष) को पकड़ा गया। उसके पास से 110.53 ग्राम स्मैक बरामद हुई। मुकदमा अपराध संख्या 443/25, धारा 8/21 NDPS एक्ट में कार्रवाई की गई।

कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र
जसविंदर पुत्र हरजीत सिंह (निवासी लाल मंदिर कॉलोनी, राजीव नगर, ज्वालापुर) को चक्की वाली गली से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 1.624 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। अभियुक्त पर मुकदमा अपराध संख्या 488/2025, धारा 8/20 NDPS एक्ट में केस दर्ज हुआ।


हरिद्वार पुलिस का कहना है कि हुड़दंगबाजों, शराब व नशा तस्करों और फरार अपराधियों पर यह अभियान आगे भी और सख्ती से जारी रहेगा।