हरिद्वार: संजीव मेहता। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में नशा तस्करों के विरुद्ध जनपद भर में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाइयाँ लगातार जारी हैं। “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” अभियान को सफल बनाने के संकल्प के तहत विभिन्न थानों की पुलिस टीमों ने बीते दो दिनों में नशे के सौदागरों पर कड़ा प्रहार करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। रानीपुर पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान 103 ग्राम अवैध चरस (कीमत करीब ₹30,000) के साथ आरोपी आकिल उर्फ गोटी (22 वर्ष) को दबोचा। लक्सर पुलिस ने सघन चेकिंग में 6.35 ग्राम स्मैक व ₹300 के साथ सोएब (22 वर्ष) को गिरफ्तार किया। मंगलौर पुलिस ने नशे के इंजेक्शन बेचने वाले आमिर को पकड़कर 16 नशीले इंजेक्शन व 19 सीरीन्ज बरामद की। आरोपी का पूर्व में भी NDPS एक्ट के मामलों में आपराधिक इतिहास रहा है। ज्वालापुर पुलिस ने NDPS एक्ट में लगातार वांछित चल रहे सद्दाम उर्फ गुल्लू को ज्वालापुर क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता पाई। बुग्गावाला पुलिस ने 5.20 ग्राम स्मैक के साथ मुर्सलीन उर्फ माना (27 वर्ष) को धर दबोचा। इन सभी मामलों में अभियुक्तों के विरुद्ध NDPS एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है। हरिद्वार पुलिस ने साफ किया है कि मानव जीवन से खिलवाड़ करने वाले नशा तस्करों की खैर नहीं है और ऐसे अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। Post Views: 250 Post navigation हरिद्वार पुलिस की चारों और नशे पर ताबड़तोड़ कारवाही,हुड़दंगबाज, शराब और नशा तस्कर लगातार सलाखों के पीछे बड़ी खबर दारोगा को गोली मारकर भागने वाले फरार बदमाश ने गोली मारकर की आत्महत्या