हरिद्वार/देहरादून, संजीव मेहता।: शनिवार शाम हरिद्वार में हुई मुठभेड़ के बाद फरार हुआ कुख्यात बदमाश सुनील कुमार उर्फ सुनील कपूर रविवार को अचानक देहरादून में नजर आया। दोपहर के समय इलाके में गोली चलने की आवाज गूंजी और देखते ही देखते घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। कुछ ही देर बाद पुलिस को उसका शव बरामद हुआ। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि सुनील कपूर ही वही बदमाश है जिसने हरियाणा क्राइम ब्रांच के दारोगा को अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारी थी। वारदात के बाद से ही वह पुलिस के दबाव में फरार चल रहा था। घायल दारोगा को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था, जहां अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। शनिवार देर रात हरियाणा एसटीएफ की टीम हरिद्वार पहुंच चुकी थी, जो अब देहरादून पुलिस के साथ मिलकर इस सनसनीखेज मामले की परतें खोलने में जुटी है। Post Views: 300 Post navigation हरिद्वार पुलिस का नशे के सौदागरों पर ताबड़तोड़ प्रहार – चरस, स्मैक, इंजेक्शन व वांछित आरोपी दबोचे HUL के नाम पर नकली शैम्पू बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार