भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए तूफ़ानी अंदाज़ में 202 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने भी शानदार खेल दिखाते हुए 202 रन जड़ दिए और मैच सुपर ओवर तक पहुंचा दिया। सुपर ओवर में श्रीलंका केवल 2 रन ही बना सका। इसके बाद भारत ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए सिर्फ पहली ही गेंद पर चौका जड़कर मैच जीत लिया। 👉 नतीजा – जीता हुआ मैच श्रीलंका के हाथ से निकल गया और भारत ने एक गेंद पर अपनी ऐतिहासिक जीत दर्ज की। क्या आप चाहेंगे कि मैं इसे हेडलाइन + 3 छोटे बुलेट पॉइंट्स वाले न्यूज़ फ्लैश स्टाइल में भी बना दूं? Post Views: 1,237 Post navigation 🏏 एशिया कप सुपर-4: भारत की “ब्लॉकबस्टर तिकड़ी” ने पाकिस्तान को रौंदा – अभिषेक का तूफ़ान, गिल का गन, वर्मा का वार! हरिद्वार एल्मास बना यूपीएल सीजन 2 का चैंपियन, जानिए हरिद्वार की जीत में कौन बना हीरों