लक्सर (हरिद्वार): संजीव मेहता। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के तत्वावधान में शनिवार को लक्सर में नशा मुक्ति एवं उसके दुष्प्रभावों के प्रति जन-जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग, औषधि मानक नियंत्रण संगठन एवं न्यायिक अधिकारियों की संयुक्त पहल पर संपन्न हुआ। 🚶♀️ बालावाली रोड से निकली जन-जागरूकता रैली अभियान की शुरुआत जन-जागरूकता रैली से हुई, जो बालावाली रोड से तहसील लक्सर तक निकाली गई।रैली में के.वी. इंटर कॉलेज और आई.पी. इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं, अध्यापकगण, अधिवक्ताओं, आमजन और मेडिकल स्टोर संचालकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।रैली का उद्देश्य था — “नशे को ना कहो, स्वस्थ समाज बनाओ।” 🏛️ तहसील सभागार में जागरूकता कार्यक्रम रैली के बाद तहसील सभागार लक्सर में एक विस्तृत जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।इसमें फेरुपुर, धनपुरा, शाहपुर, बादशाहपुर, सुल्तानपुर, भिक्कमपुर, रायसी, लक्सर एवं खानपुर क्षेत्रों के मेडिकल स्टोर संचालक बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान विशेषज्ञों ने नशे के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्प्रभावों पर विस्तार से जानकारी दी और युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। ⚖️ न्यायिक और प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारी श्री अनुराग त्रिपाठी एवं श्रीमती ललिता सिंह,उप जिलाधिकारी श्री सौरव असवाल,स्वास्थ्य विभाग से श्री सईद रफी अहमद,ड्रग्स इंस्पेक्टर सुश्री मेघा आनंद एवं श्री हरीश,तथा डीएससीओ विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। 💊 ड्रग्स विभाग की सख्त चेतावनी – “प्रतिबंधित दवा मिली तो कार्रवाई तय” ड्रग्स इंस्पेक्टर सुश्री मेघा आनंद ने बताया कि यह अभियान माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के तहत पूरे जनपद में चलाया जा रहा है।उन्होंने कहा — “नशा व्यक्ति की बुद्धि और विवेक को नष्ट कर देता है। इसलिए समाज को इसके दुष्प्रभावों से जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है।” ड्रग्स विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर संचालकों को स्पष्ट चेतावनी दी कि👉 यदि निरीक्षण के दौरान किसी प्रतिष्ठान पर प्रतिबंधित या नशीली दवाइयाँ पाई गईं, तोसंबंधित संचालक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 🌱 नशा मुक्त समाज की दिशा में सतत प्रयास अधिकारियों ने कहा कि ऐसे निरीक्षण और जन-जागरूकता अभियान आगे भी जारी रहेंगे,ताकि समाज को नशे के दुष्प्रभावों से मुक्त कर एक स्वस्थ, सुरक्षित और जागरूक उत्तराखण्ड का निर्माण किया जा सके। 🕊️ “नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो — यही है असली आज़ादी की राह।” Post Views: 329 Post navigation हरिद्वार में एफ.डी.ए. की बड़ी कार्रवाई,CMSD स्टोर, मेडिकल स्टोर और फार्मा कंपनियों से 20 नमूने लिए गए हरिद्वार एल्मास बना यूपीएल सीजन 2 का चैंपियन, जानिए हरिद्वार की जीत में कौन बना हीरों