हरिद्वार, 9 अक्टूबर 2025। संजीव मेहता। एस. एम. जे. एन. पी. जी. कॉलेज, हरिद्वार में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC) के तत्वावधान में “मेहंदी रचे हाथ (Earn with Learn)” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता का सुंदर प्रदर्शन करते हुए नशा मुक्त भारत, गौरैया संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और भारतीय सांस्कृतिक परंपरा जैसे विषयों पर मनमोहक मेहंदी डिज़ाइन बनाईं। मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय की प्रथम महिला श्रीमती सुषम लता बत्रा ने कहा कि — “इस प्रकार के आयोजन छात्राओं में न केवल रचनात्मक प्रतिभा का विकास करते हैं, बल्कि उन्हें स्वरोजगार और स्वावलंबन की दिशा में भी प्रेरित करते हैं। आज के युवाओं में प्रकृति और संस्कृति दोनों के संरक्षण की भावना जागृत होना आवश्यक है।” उन्होंने यह भी सराहा कि कॉलेज अपने कौशल विकास एवं स्वदेशी भावना को प्रोत्साहित करने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। कार्यक्रम में छात्राएँ — लक्ष्मी, रवीना, रीता, प्रतीक्षा, मयूरी वत्स, सोनाली, सोनम, अदिति, साक्षी गोयल, हीना, वैभवी भारद्वाज, ज्योति शर्मा, खुशी आदि ने आकर्षक मेहंदी डिज़ाइनों से सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राध्यापिकाएँ —डॉ. मीनाक्षी शर्मा, डॉ. पल्लवी राणा, डॉ. लता शर्मा, डॉ. आशा शर्मा, डॉ. मोना शर्मा, डॉ. रेनू सिंह, डॉ. सरोज शर्मा, डॉ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, डॉ. पुनीता शर्मा एवं रुचिका सक्सेना सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहीं। Post Views: 259 Post navigation 🌿 राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान–स्वस्थ भारत की ओर एक कदम: श्री रविन्द्र पूरी जी हरिद्वार में इंसानियत शर्मसार: नाबालिग से पिता और प्रेमी ने किया दुष्कर्म, गर्भपात की दवा खिलाने से बिगड़ी हालत, पुलिस ने किया काबू