हरिद्वार, संजीव मेहता। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता की बहन निवासी कनखल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग बहन की हालत बिगड़ने पर जब अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने गर्भवती होने और गर्भपात की दवा लेने की बात कही। इस पर जब नाबालिग से पूछताछ हुई तो उसने रोते हुए बताया कि उसके पिता ने ही उसके साथ यह घृणित कार्य किया है। पिता ने गर्भवती होने पर उसे गर्भपात की दवा भी खिला दी थी, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई और उसे हायर सेंटर रेफर करना पड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर कनखल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर ही दोनों आरोपितों पिता और उसके सहयोगी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने कहा कि महिला और नाबालिगों के खिलाफ होने वाले ऐसे जघन्य अपराधों में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। थाना कनखल प्रभारी की देखरेख में गठित पुलिस टीम ने आरोपितों को गिरफ्तार किया। एसएसआई नितिन चौहान ने बताया कि दोनों के खिलाफ थाना कनखल में सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक भावना पंवार, उपनिरीक्षक धनराम शर्मा, हेड कांस्टेबल जितेंद्र शाह, हेड कांस्टेबल सूरजपाल शामिल रहे। Post Views: 329 Post navigation स्वरोजगार एवं स्वावलंबन के द्वारा युवाओं को आगे बढ़ा रहा है एस. एम. जे. एन. पी. जी. कॉलेज:श्रीमती सुषम लता बत्रा मोबाइल झपटमारी पर हरिद्वार पुलिस का प्रहार, 02 दबोचे