खटीमा:, संजीव मेहता।चंपावत जिले के बनबसा क्षेत्र में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना लैंड पोर्ट का निर्माण तेजी से जारी है। लैंडपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से करीब ₹500 करोड़ की लागत से बन रहे इस पोर्ट से भारत-नेपाल सीमा पर व्यापार और यातायात दोनों को नया आयाम मिलने जा रहा है। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बनबसा गुदमी क्षेत्र पहुंचकर लैंड पोर्ट और फोर लेन एलिवेटेड रोड निर्माण का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से विस्तृत जानकारी लेते हुए कहा कि यह परियोजना भारत-नेपाल के बीच सुगम यातायात और व्यापारिक गतिविधियों के विस्तार में ऐतिहासिक भूमिका निभाएगी। सीएम धामी ने बताया कि चार किलोमीटर लंबी फोर लेन एलिवेटेड रोड और लैंड पोर्ट के निर्माण के बाद भारत-नेपाल के बीच रोजाना लगभग 10 हजार वाहन फर्राटा भरेंगे। वर्तमान में जहां करीब 2 हजार वाहनों का आवागमन होता है, वहीं परियोजना पूर्ण होने के बाद यह संख्या कई गुना बढ़ जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना न सिर्फ दोनों देशों के आपसी संबंधों को मजबूत करेगी, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों में पर्यटन, व्यापार और रोजगार के नए अवसरों को भी जन्म देगी। उन्होंने इस मेगा प्रोजेक्ट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह लैंड पोर्ट सीमांत विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। ✨ मुख्य बातें: ₹500 करोड़ की लागत से बन रहा है लैंड पोर्ट बनबसा भारत-नेपाल के बीच व्यापारिक गतिविधियों को मिलेगा नया विस्तार रोजाना 10 हजार वाहन करेंगे बॉर्डर पार सीमावर्ती क्षेत्रों में पर्यटन, व्यापार और रोजगार को बढ़ावा Post Views: 2,470 Post navigation बहुत दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, पति-पत्नी और बेटे की मौत, कार भी जलकर हुई खाक धामी सरकार – चली गरीब के द्वारधामी सरकार – चली किसान के द्वार