हरिद्वार संजीव मेहता।साहस और तत्परता का अद्भुत उदाहरण PAC तैराक दल ने युवक की जान बचाकर बढ़ाया हरिद्वार पुलिस का मान!

आज प्रातः लगभग 06:30 बजे छठ पूजा आरती स्थल, रुड़की घाट पर बिहार के जनपद गोपालगंज निवासी धनु सिंह पुत्र श्री हरिमोहन (उम्र 25 वर्ष) मां गंगा को तैरकर पार करने के प्रयास में डूबने लगा।

मौके पर तैनात 40वी वाहिनी PAC ई दल की टीम ने तुरंत सतर्कता एवं फुर्ती का परिचय देते हुए युवक को सुरक्षित बाहर निकाला।

इस साहसिक एवं मानवीय कार्य के लिए उपस्थित श्रद्धालुओं व जनमानस ने टीम की सराहना की।

💢 40 वी वाहिनी तैराक दस्ता

  1. एस.आई. इखलाक मलिक
  2. एच.सी. मनोज कुमार
  3. एच.सी. निर्दोष कुमार
  4. कांस्टेबल अंकुर
  5. कांस्टेबल आशुतोष शर्मा