हरिद्वार संजीव मेहता।एक सप्ताह में रोक नहीं लगने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी हरिद्वार, 28 अक्तूबर। ज्वालापुर के मौहल्ला कड़च्छ में नशे के बढ़ते प्रचलन को लेकर भाजपा नेता विशाल राठौर ने मोर्चा खोल दिया है। विशाल राठौर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल से मोहल्ले में नशे की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की स्पेशल टीम गठित करने की मांग की है। विशाल राठौर ने कहा कि नशे की लत ने कई परिवारों को बर्बाद कर दिया है और युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकार में जा रहा है। उन्होंने मोहल्ले की महिलाओं से भी नशे के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जागरूक महिलाएं ही कड़च्छ को नशा मुक्त बना सकती हैं। विशाल राठौर ने पुलिस प्रशासन को एक सप्ताह का समय देते हुए चेतावनी दी कि यदि इस दौरान नशे की बिक्री पर रोक नहीं लगाई गई, तो वे जनहित में भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे। राठौर ने कहा कि नशे के कारण युवा पीढ़ी अपराध की ओर बढ़ रही है और समाज के लिए यह एक बड़ा खतरा बन चुका है। कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान चला रहे हैं। ऐसे में हमारा भी कर्तव्य है कि हम नशे को पूर्ण रूप से समाप्त करने में अपना योगदान दे। Post Views: 332 Post navigation रुड़की में प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई: दो अनाधिकृत कॉलोनियां ध्वस्त, 20 बीघा भूमि मुक्त कराई गई ✨ पद्मश्री अनुराधा पौडवाल ने लिया महंत श्री रविन्द्र पूरी जी से आशीर्वाद, सनातन संस्कृति के संरक्षण पर हुई विशेष चर्चा ✨