हरिद्वार, 29 अक्टूबर। संजीव मेहता। भक्ति रस और अध्यात्म से सराबोर वातावरण में आज पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में एक दिव्य संगम देखने को मिला।
पद्मश्री भजन सम्राज्ञी अनुराधा पौडवाल ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज से भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

महंत जी ने अनुराधा जी को माता की चुनरी और गंगा माता की पावन प्रतिमा भेंट की। इस अवसर पर दोनों के बीच सनातन धर्म, भक्ति संगीत और भारतीय संस्कृति के संरक्षण पर सार्थक चर्चा हुई।

🕉️ महंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा —

“भक्ति संगीत केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि आत्मा की शुद्धि और ईश्वर से जुड़ने का माध्यम है।
अनुराधा जी जैसे कलाकार सनातन धर्म की ज्योति को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं।”

उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपनी संस्कृति और परंपराओं से जुड़कर भक्ति को जीवन का आधार बनाएं।

🌺 अनुराधा पौडवाल ने भी भावपूर्ण शब्दों में कहा —

“महाराज जी का आशीर्वाद मेरे लिए अमूल्य है। भक्ति संगीत मेरे लिए पूजा है, जिसने जीवन को अर्थ दिया है।
आज के तनावपूर्ण समय में भजन ही मन की शांति का सबसे सुंदर माध्यम हैं।”


🎵 इस मौके पर एसएमजेएन पीजी कॉलेज के तीन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों —
गायक कुणाल धवन, तबला वादक शांतनु जोशी और राजनीति विज्ञान की छात्रा साक्षी राणा — को
अनुराधा पौडवाल और महंत रविंद्र पुरी महाराज ने माँ मनसा देवी की चुनरी ओढ़ाकर एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।

साक्षी राणा को यह सम्मान राज्य स्तरीय ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में शीर्ष 100 प्रतिभागियों में स्थान पाने के लिए मिला।

🎓 कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा —

“अनुराधा जी का भारतीय संस्कृति के प्रति समर्पण नवोदित कलाकारों के लिए प्रेरणा है।
उन्होंने आगामी गंगा महोत्सव में प्रस्तुति देने की भी सहमति दी है।”


🌼 कार्यक्रम में महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज,
डॉ. अमिता मल्होत्रा,
प्राचार्य डॉ. सुनील बत्रा,
भजन गायक कुणाल धवन,
शांतनु जोशी, एवं साक्षी राणा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।