हरिद्वार संजीव मेहता।माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड़ द्वारा राज्य में चलाये जा रहे “ऑपरेशन कालनेमी” अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार थाना श्यामपुर हरिद्वार पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 01-11-25 को नमामि गंगेघाट चण्ड़ीघाट क्षेत्र में चैकिंग/सत्यापन के दौरान छदम वेशधारी बाबा 02 बाबाओं को जो सार्वजनिक स्थानों में आने-जाने वाले स्थानीय लोगों व पर्यटकों को रोककर उन्हें तन्त्र- मन्त्र, जादू -टोना आदि की कलायें दिखाकर अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। जिससे उक्त स्थान पर काफी भीड़-भाड़ उत्पन्न होने के कारण इन बेहरुपी बाबाओं के उक्त कृत्य से स्थानीय लोगों एवं पर्यटकों/ यात्रियों के भड़कने/उग्र होने की होने की सम्भावना के दृष्टिगत थाना श्यामपुर हरिद्वार पुलिस टीम द्वारा नमामि गंगे घाट चण्ड़ीघाट से 02 बेहरुपी बाबाओं को अन्तर्गत धारा 172(2) बी.एन.एस.एस. में गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लिया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

नाम पता आरोपी-
1-सनातन गिरी पुत्र हरन गिरी निवासी चण्डीघाट माजरा थाना श्यामपुर हरिद्वार। उम्र-62 वर्ष
2- उतम पासवान पुत्र बनारसी पासवान निवासी उपरोक्त।